हरियाणा की गुमशुदा लड़की बालगृह से घर वापस
हरियाणा की गुमशुदा लड़की बालगृह से घर वापस

हरियाणा की गुमशुदा लड़की बालगृह से घर वापस

मधुबनी,5 सितम्बर (हि.स.)। हरियाणा और सोनीपत से गुमशुदा दो लड़कियों को मधुबनी की बाल कल्याण समिति ने काउंसलिंग के बाद शुक्रवार की देर शाम परिजनों को सिपुर्द कर दिया ।बताया गया है कि चाइल्डलाइन के माध्यम से बाल कल्याण समिति के समक्ष गुमशुदा लड़कियों के घर जाने का मामला पेश किया गया था।बालिका गृह में दोनों लड़कियां घर जाने व परिजन से मिलने को रो रही थींं।बार- बार घर जाने की इच्छा जताई थी। बाल कल्याण समिति ने लड़की के परिजन से सोनीपत व हरियाणा में बात की। इसके बाद दोनों ही लड़कियों को यहां से विहित प्रक्रिया के बाद अपने परिजनों के पास भेज दिया गया है। बाल कल कल्याण समिति, चाइल्ड लाइन अभी इस मामले में काफी तत्परता से यहां काम कर रही है। बताया गया है कि दोनों गुमशुदा लड़कियां मधुबनी में बालिका गृह में अपने घर जाने की इच्छा व्यक्त कर रही थींं ।उन लोगों की भाषा में उसके घर के आधी- अधूरे आवासीय पता की ही जानकारी मिली थी। समिति ने हरियाणा एवं सोनीपत की पुलिस से दोनों लड़कियों के द्वारा दिये गये पते की जांच- परख कराई ।लड़कियों को उनके परिजनों से मोबाइल पर बात कराई गई। इसके बाद लड़कियों को सम्मान के साथ यहां से घर भेज दिया गया । हिन्दुस्तान समाचार/लंबोदर झा /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in