सड़क की तरह सरकारी भवनों की भी बनेगी मेंटेनेन्स पॉलिसी
सड़क की तरह सरकारी भवनों की भी बनेगी मेंटेनेन्स पॉलिसी

सड़क की तरह सरकारी भवनों की भी बनेगी मेंटेनेन्स पॉलिसी

आइजीआइसी में नए भवन का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया एलान बढ़ाई गई आईजीआईसी में मरीजों के लिए बेड की संख्या पटना, 08 अगस्त (हि.स.) । नीतीश सरकार बिहार में सड़कों की तर्ज पर अब सरकारी भवनों के मेंटेनेंस की पॉलिसी बनाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को ऐलान किया है कि राज्य के अंदर सरकारी भवनों के मेंटेनेंस को लेकर जल्द ही एक पॉलिसी बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री शनिवार को पटना के आईजीआईसी हॉस्पिटल के नए भवन का उद्घाटन करने के साथ ही भवन निर्माण विभाग की कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए यह घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भवन निर्माण विभाग की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इनमें परिवहन भवनों और बस स्टैंड का शिलान्यास भी शामिल है। औरंगाबाद, सहरसा, मधुबनी, भागलपुर, जमुई में परिवहन भवन का शिलान्यास और तकरीबन 500 बस स्टॉप के कार्य का भी मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया। सीएम नीतीश ने शनिवार को इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। कुल 280 बेड वाले इस अस्पताल के भवन का करीब नौ साल पहले सीएम नीतीश कुमार ने शिलान्यास किया था। यह राज्य का इकलौता अस्पताल है जहां सिर्फ हर्ट के मरीजों का इलाज होता है। संस्थान में पहले बेडों की कुल संख्या 130 थी, जिसे बढ़ाकर अब 280 कर दिया गया है। ह्रदय रोग से ग्रस्त बच्चों की इलाज और सर्जरी की भी सुविधा यहां जल्द ही बहाल हो जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in