स्वामी विवेकानंद जयंती युवा सप्ताह समापन समारोह का आयोजन
स्वामी विवेकानंद जयंती युवा सप्ताह समापन समारोह का आयोजन

स्वामी विवेकानंद जयंती युवा सप्ताह समापन समारोह का आयोजन

दरभंगा, 19 जनवरी (हि.स.)। नेहरू युवा केंद्र दरभंगा द्वारा मंगलवार को स्वामी विवेकानंद जयंती युवा सप्ताह समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पी.जी. समाजशास्त्र विभाग में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रो. गोपी रमन सिंह ने कहा कि यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि नेहरू युवा केंद्र, दरभंगा द्वारा इस प्रकार का युवाओं को लाभान्वित करने वाले कार्यक्रम हेतु इस जगह का चयन किया गया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बहती हुई नदी की धारा निर्मल और स्वास्थ्य रहती है उसी प्रकार युवाओं के जीवन में इस प्रकार की रचनात्मक क्रियाएं लगातार होते रहने से एक स्वच्छ और स्वस्थ मनुष्य का निर्माण होता है। उन्होंने स्वामी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए इस बात पर सर्वाधिक बल दिया कि हमारी देश की शाश्वत परंपरा तथा आदर्शों के प्रति सचेत ना होने पर समाज एवं राष्ट्र के विकास में अनावश्यक व्यवधान आने पर संभव है कि अंततः राष्ट्र के समक्ष प्रगति के स्थान पर अवरोध उत्पन्न हो। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in