स्वस्थ होकर डीएम पहुंचे नवादा, संभाला कार्यभार
स्वस्थ होकर डीएम पहुंचे नवादा, संभाला कार्यभार

स्वस्थ होकर डीएम पहुंचे नवादा, संभाला कार्यभार

नवादा , 26 जुलाई (हि .स.)। स्वस्थ होकर नवादा पहुंचे नवादा के डीएम यशपाल मीणा ने रविवार को कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक भी की और लचर व्यवस्था के साथ जिले में संचालित 61 कंटेंटमेंट जोन में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात करने का आदेश दिया है। डीएम ने कहा है कि मानदंडों के अनुसार सख्ती से निर्देशों का पालन करें, नहीं तो कोताही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी ।जरूरत पड़ी तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी।वे ज्वर पीड़ित होने के बाद पटना में स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे। लौटने के साथ ही रविवार को समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने नवादा जिले में करोना के बढ़ते प्रकोप पर लगाम लगाने की कवायद तेज कर दी ।डीएम ने कहा कि किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।डीएम के निर्देश पर रोह प्रखंड को छोड़कर जिले के 13 प्रखंडों में संचालित 61 कंटेंटमेंट जोन मैं बैरिकेडिंग कर दी गयी । डीएम के सख्त तेवर को देखते हुए अधिकारियों ने रविवार के 12:00 बजे ही निर्देशों का पालन कर लिया ।यही वजह है कि कंटेंटमेंट जोन की लचर व्यवस्था भी अब सख्त नजर आ रही है। डीडीसी वैभव चौधरी को डीएम के बीमार होने की स्थिति में प्रभारी डीएम बनाया गया था लेकिन उनकी शिथिलता ने तो नवादा में इतिहास ही रच दिया था ।उनके समय में कोरोना पोजिटिव सड़कों पर घूमते नजर आते थे। जिन्हें कोई जगह देने वाला भी नहीं था । हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in