सीडीपीओ व  पर्यवेक्षिका  कार्य शैली में सुधार लाएं अन्यथा कारवाई के लिए तैयार रहें : डीएम
सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका कार्य शैली में सुधार लाएं अन्यथा कारवाई के लिए तैयार रहें : डीएम

सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका कार्य शैली में सुधार लाएं अन्यथा कारवाई के लिए तैयार रहें : डीएम

मोतिहारी ,17 जुलाई(हि.स.) । पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिले की सभी सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं को अपनी कार्य शैली में सुधार लाने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि कार्यशैली नहीं सुधारी तो कारवाई के लिए तैयार रहें। यह हिदायत जिले में शुक्रवार को बाल विकास परियोजना अंतर्गत योजनाओं की परियोजनावार समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुए दी । उन्होंने 100 परसेंट अपलोडिंग करने, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की प्रगति की गहन समीक्षा की। आंगनबाड़ी केंद्रों पर चल रहे बच्चों के टीकाकरण ,गर्भवती माताओं के टीकाकरण और टेक होम राशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जो पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका विभाग के कार्यों में कोताही बरतती हैं या व्यवधान पैदा करती हैं उनके विरुद्ध कठोर कारवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे वैसी पर्यवेक्षिका और सेविका को चिन्हित करते हुए जिला को प्रतिवेदन भेजें जो अपने कार्यों में लापरवाही बरतती हैं । जिलाधिकारी ने आज की बैठक में अनुपस्थित सुगौली और ढाका के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का वेतन बंद करने का आदेश दिया। हिन्दुस्थान समाचार / नवजीत कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in