सीट बंटवारे में हो रही देरी से गठबंधन को होगा नुकसान : शिवानन्द तिवारी
सीट बंटवारे में हो रही देरी से गठबंधन को होगा नुकसान : शिवानन्द तिवारी

सीट बंटवारे में हो रही देरी से गठबंधन को होगा नुकसान : शिवानन्द तिवारी

उपेन्द्र कुशवाहा के बारे में कहा कि लोग अब सिद्धांत की राजनीति नहीं करते पटना, 26 सितम्बर (हि.स.) । बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने भले ही तारीखों का एलान कर दिया है, लेकिन अभी तक किसी भी दल या गठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे में देर होने से भारी नुकसान होगा। तिवारी ने कहा कि बिहार के चुनाव में अमूमन ऐसा होता रहा है कि नामांकन के पहले तक सीट फाइनल होता है, हालांकि यह सही नहीं है। शिवानंद तिवारी ने कहा कि यह केवल एक गठबंधन के साथ ही नहीं है। बिहार के सभी राजनीतिक दलों के गठबंधन के बीच कमोवेश यही नजारा है। तिवारी ने कहा कि राजनीति में सही नहीं होता है कि गठबंधन का जो आयाम है, वह देर से आए। रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के सम्बन्ध में पूछे गए सवाल पर शिवानंद तिवारी ने कहा कि लोग आजकल सिद्धांत की राजनीति नहीं करते हैं। जो राजनीति के लिए सही नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा हों या कोई अन्य दल, सब अपने फायदे की बात सोचते हैं। एनडीए के अंदर अभी चिराग पासवान का ही यह तय नहीं है कि वह एनडीए के साथ चुनाव लड़ेंगे या किसी और घट बंधन की राह पकड़ेंगे। बता दें कि कल तेजस्वी यादव ने सीटों के बंटवारे को लेकर कहा था कि बिहार में किसी दल ने अभी सीटों का बंटवारा नहीं किया है। ऐसे में वह सीटों के बंटवारे को लेकर परेशान क्यों हो। समय पर सीटों का बंटवारा हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in