सीएम ने खगड़िया जिले को ​दिया 108 करोड़ की 105 योजनाओं का तोहफा
सीएम ने खगड़िया जिले को ​दिया 108 करोड़ की 105 योजनाओं का तोहफा

सीएम ने खगड़िया जिले को ​दिया 108 करोड़ की 105 योजनाओं का तोहफा

खगड़िया, 20 अगस्त (हि.स.)। खगड़िया जिले में ग्रामीण कार्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का गुरुवार को मुख्यमंत्री ने वेबकास्टिंग के माध्यम से शिलान्यास, उदघाटन व कार्य आरंभ किया। विभिन्न सड़क पुल—पुलियों के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लोगों को दिखाया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वेबकास्टिंग के माध्यम से जिले में 108 करोड़ की लागत से 105 योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन किया। इस मौके पर चौथम में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता कुलानंद यादव, सहायक अभियंता अरविंद कुमार, आइटी मैनेजर शशि कुमार, संवेदक अंकित कुमार सिंह आदि मौजूद थे। इस मौके पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सरकार की ओर से गांव की सड़क को मुख्य सड़क से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। कई पुल, पुलिया व सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। कई योजनाएं प्रगति पर भी है। उन्होंने कहा गोगरी डिविजन में 63 करोड़ रुपये की लागत से 61 योजनाओं व खगड़िया डिविजन में 45 करोड़ रुपये की लागत से 54 योजनाओं का शिलान्यास, उदघाटन व कार्य आरंभ वेवकास्टिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने किया। उन्होंने कहा कि चौथम में भी कई योजनाएं प्रगति पर हैं जिनमें नवादा घाट पर पुल निर्माण भी शामिल है। इस मौके पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए उपप्रमुख अभयकिशोर आनंद उर्फ गोपाल राय, सुदर्शन जी, भानूप्रताप सिंह, रामनारायण सिंह आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय हैै कि अनेक योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। जल—जीवन और हरियाली योजनाा के तहत परबत्ता के विधायक आरएन सिंह ने कई योजनाओं का उद्घाटन किया। चुनाव के पहले सत्ताधारी दल के द्वारा ताबड़तोड़ शिलान्यास किए जाने पर विपक्षी दलों ने सत्ताधारी दल के विधायकों पर कटाक्ष किया है। लोगों का कहना है कि चुनाव के पहले शिलान्यास करना लोगों को गुमराह करने के बराबर है। हिन्दुस्थान समाचार/ अजिताभ/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in