सात माह बाद पटना में 16 से खुल जाएंगे सिनेमाघर
सात माह बाद पटना में 16 से खुल जाएंगे सिनेमाघर

सात माह बाद पटना में 16 से खुल जाएंगे सिनेमाघर

50 प्रतिशत लोगों के बैठने की ही अनुमति होगी, कोविड गाइड लाइन का करना होगा पालन पटना, 15 अक्टूबर (हि.स.)। सात महीने से राजधानी पटना में बंद सिनेमाघर अब 16 अक्टूबर से खुल जाएंगे। इससे संबंधित आदेश पटना के डीएम कुमार रवि ने गुरुवार को जारी कर दिया। इसको लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सिनेमाहॉल के लिए मानक संचालन प्रक्रिया भी जारी की है। डीएम कुमार रवि ने कहा कि सिनेमाघरों में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा। इसके साथ ही हॉल में 50 प्रतिशत लोगों के बैठने की ही अनुमति होगी। एक सीट का गैप होगा। हर शो के पहले हॉल को सेनिटाइज करना होगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के कारण पहले लॉकडाउन और उसके बाद अनलॉक के विभिन्न चरणों में जिन-जिन संस्थानों पर पाबंदियां लगाई गई थीं, उनमें से अधिकांश खुल गए हैं। धार्मिक स्थल और मंदिर भी खुल चुके हैं लेकिन सिनेमाघरों के खुलने पर अभी तक पाबंदी लगी हुई थी। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in