सात  जिले में सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए 168 करोड़ स्वीकृत : नंदकिशोर यादव
सात जिले में सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए 168 करोड़ स्वीकृत : नंदकिशोर यादव

सात जिले में सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए 168 करोड़ स्वीकृत : नंदकिशोर यादव

दरभंगा की 3 योजनाओं के लिए 68.62 करोड़ सहरसा में खोपरिया-भगत कुआं से रामधारी चौक पथ के लिए 29.57 करोड़ समस्तीपुर जिले में इन्द्रवारा कारिख बाबा मंदिर से दरबा पथ के लिए 21.81 करोड़ पश्चिम चम्पारण में बेतिया के छोटका पट्टी से कदमहवा पथ के लिए 19.05 करोड़ पटना, 03 सितम्बर (हि.स.)। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि विभाग ने 7 जिलों की 9 योजनाओं के लिए लगभग 168 करोड़ रूपये की मंजूरी दी है। विभाग ने दरभंगा की 3 योजनाओं के लिए 68.62 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। स्वीकृत योजना के तहत लगभग 93 किमी पथांश लम्बाई में सड़कों का जीर्णोद्धार किया जायेगा। यादव ने गुरुवार को यहां बताया कि दरभंगा के अलावा विभाग ने सहरसा, समस्तीपुर, पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, मधुबनी और वैशाली जिले की योजनाओं को स्वीकृति दी है। दरभंगा जिले में एसएच-56 के हाटी से पीपरा घाट पथ के लिए 23.86 करोड़, हथौड़ी कोठी से बहेड़ी पथ के लिए 25 करोड़ और दरभंगा जिले के ही लहेरियासराय-बहेड़ी पीडब्लूडी पथ में झझरी चौक से उज्जैना भाया भच्छी सिरूआ पथ के लिए 19.75 करोड़ की स्वीकृति विभाग ने दी है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सहरसा जिले के कोपड़िया-भगत कुआं से बनमा रामधारी चौक तक पथ के लिए 29.57 करोड़, समस्तीपुर जिले के इन्द्रवारा-कारिख बाबा मंदिर से मरीचा चौक वाया केबल बाबा स्थान और दरबा पथ के लिए 21.81 करोड़, पश्चिम चम्पारण जिले में बेतिया के छोटका पट्टी-बड़गांव से कदमहवा वाया खैरपोखरा-बढ़वा बैराटी पथ के लिए 19.05 करोड़, पूर्वी चम्पारण जिले में मोतिहारी के गायघाट से हरसिद्धी वाया सिंघापकरिया पथ के लिए 14.62 करोड़, मधुबनी जिले के तेनुआही से सिधपकला पथ के लिए 08.31 करोड़ और वैशाली जिले के लालगंज-मानपुर-जदकौली पथ के लिए 05.96 करोड़ रूपये की विभाग ने स्वीकृति दी है। पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि स्वीकृत योजनाओं के अंतर्गत सीमेंट कंक्रीट पेवमेंट कार्य, सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण, बॉक्स कल्वर्ट, यूटिलिटी शिफ्टिंग, रोड सेफ्टी और पथ निर्माण से संबंधित विविध कार्य किये जायेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in