साईं की रसोई ने शुरू किया ऑक्सीजन बैंक,  कोरोना के इलाज में होगी सहूलियत
साईं की रसोई ने शुरू किया ऑक्सीजन बैंक, कोरोना के इलाज में होगी सहूलियत

साईं की रसोई ने शुरू किया ऑक्सीजन बैंक, कोरोना के इलाज में होगी सहूलियत

बेगूसराय, 02 अगस्त (हि.स.)। पिछले साल यानी 2019 में कुछ उत्साही युवाओं द्वारा शुरू की गई साईं की रसोई ना सिर्फ बेगूसराय में जरूरतमंदों को भरपेट भोजन उपलब्ध करवा रही है बल्कि यह टीम सामाजिक सेवा, समर्पण और सरोकार की पर्याय बन चुकी है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में कोरोना संक्रमितों की जान बचाने के लिए डाॅक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी प्रयासरत हैंं। इसी कड़ी में साईं की रसोई ने अब बेगूसराय में ऑक्सीजन बैंक की भी स्थापना की है, जो कोरोना संक्रमितों के इलाज में सहयोग करेगा। टीम के संस्थापक सदस्य अमित जायसवाल एवं नितेश रंजन ने बताया कि इस ऑक्सीजन बैंक की सभी वर्ग के लोग आसानी से सेवा ले सकेंगे। इसलिए एक न्यूनतम शुल्क रखा गया है। इसमें रिफिलिंग के लिए 150 रुपया तथा मास्क एवं पाइप के लिए 100 रुपए देने होंगे। पंकज कुमार एवं निखिल राज ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर तीन दिन के लिए दिया जाएगा। अगर जरूरतमंद को इससे ज्यादा दिन रखने की जरूरत होगी तो डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन देना पड़ेगा। फिर सौ रुपए प्रतिदिन के हिसाब से उनसे लिया जाएगा। साईं की रसोई के सक्रिय सदस्य गौरव, बैभव एवं आकाश ने बताया कि मरीजों को हो रही परेशानी को देखते हुए शनिवार की रात से ही यह सेवा शुरू कर दी गई तथा पहला सिलेंडर लोहिया नगर के हर्ट डिजीज से पीड़ित मरीज को उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि अभी दस ऑक्सीजन सिलेंडर से इसकी शुरुआत की गयी है। साईं की रसोई के सदस्य कुंंदन एवं संदीप गुप्ता ने बताया कि सिलिंडर लेने के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ऑक्सीजन की जरूरत बताने वाले डॉक्टर की पर्ची देनी होगी। साईं की रसोई के इस प्रयास की चर्चा हर ओर हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in