सांसद रामकृपाल यादव ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
सांसद रामकृपाल यादव ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

सांसद रामकृपाल यादव ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

पटना, 17 नवम्बर (हि.स.) । लोक आस्था के महापर्व छठ कल बुधवार से शुरू होने वाला है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने छठ की तैयारियों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जिलाधिकारी कुमार रवि और पटना की मेयर सीता साहू लगातार छठ घाटों का निरीक्षण कर रही हैं। इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने मंगलवार को फुलवारी प्रखंड स्थित शिव मंदिर तालाब, बहादुरपुर तालाब, गोनपुरा सूर्य मंदिर तालाब और दानापुर के खगौल लख का दौरा किया। उन्होंने छठ महापर्व की तैयारियों एवं तालाबों की साफ-सफाई का भी जायजा लिया। साथ ही महापर्व की तैयारियों को जल्द पूरा करने और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उचित निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना के चलते लोक आस्था का महापर्व छठ को घर पर ही मनाएं। कम से कम संख्या में घाटों और तालाबों पर जाएं ,साथ ही ज्यादा भीड़ लगाने से बचें। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने पर्व को अच्छी तरह से मनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। प्रशासन को सहोयग कर प्रेम और सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in