सहरसा रेलवे रैक पोइंट को हटाने की मांग को लेकर एसडीओ, विधायक को सौंपा ज्ञापन
सहरसा रेलवे रैक पोइंट को हटाने की मांग को लेकर एसडीओ, विधायक को सौंपा ज्ञापन

सहरसा रेलवे रैक पोइंट को हटाने की मांग को लेकर एसडीओ, विधायक को सौंपा ज्ञापन

सहरसा,27 दिसम्बर(हि.स.)। शहर के बीचोबीच अवस्थित रेलवे रैक प्वाइंट को अन्यत्र विस्थापित करने को लेकर आजाद युवा विचार मंच ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देते अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं स्थानीय विधायक डा आलोक रंजन से मिलकर प्रतिलिपि सौंपा।मंच जिला सचिव अमित कन्हैया एवं वरीय उपाध्यक्ष रघुवंश झा द्वारा गठित प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपते हुए मंच संस्थापक सदस्य सह अध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने कहा कि शहर के बीचोबीच घनी आबादी एवं प्रमुख कार्यालयों के पास अवस्थित रेलवे रैक प्वाइंट पर उतरनेवाले गिट्टी, मेटल एवं बालू के कारण हर समय आसपास के चारों तरफ का वातावरण धूलकणों से पटा रहता है।जिससे मुहल्ले में रह रहें बूढे और बच्चे बीमार पर रहें हैंं। रैक प्वाइंट से माल ढुलाई वाले ट्रेक्टर सहित अन्य भारी वाहनो के मुहल्ले वाले सड़कों होकर अनियंत्रित परिचालन एवं शोरगुल से एक ओर बच्चों की पढाई में बाधा होती है, तो दूसरी और हर वक्त दुर्घटना कि आशंका बनी रहती है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in