सहरसा में वैदिक रीति से हुई मां महागौरी की विशेष पूजा-अर्चना
सहरसा में वैदिक रीति से हुई मां महागौरी की विशेष पूजा-अर्चना

सहरसा में वैदिक रीति से हुई मां महागौरी की विशेष पूजा-अर्चना

सहरसा, 24 अक्टूबर (हि.स.)। गायत्री शक्तिपीठ पटोरी बाजार में शारदीय नवरात्र के अवसर पर शनिवार को मां महागौरी की की विशेष पूजा-अर्चना वैदिक विधि से की गई। नवरात्र में यहां नियमित रूप से मां की पूजा की जा रही है। इस अवसर पर षोडषोपचार पूजा, दुर्गा शप्तसती का पाठ, देवीसुक्त से भगवती का अभिषेक,रामायण पाठ, हवन के साथ-साथ शिवजी की विशेष पूजा-अर्चना,हवन-आरती आदि बडे ही श्रद्बा भक्ति के साथ नियमित की जा रही है। मंदिर के संचालक अरविन्द ने बताया कि पिछले चौबीस साल से मंदिर में अखण्ड ज्योति जल रही है एवं उसी समय से हवन की अग्नि भी हवन कुंड में हमेशा प्रज्जवलित रहती है। यहां आनेवाले भक्तों ने मंदिर में माता की अराधना से मिलने बाले अनेकानेक लाभों का वर्णन किया। मंदिर में सजल श्रद्बा और प्रखर प्रज्ञा के साथ महादेव एवं पार्वती की भव्य प्रतिमा है जिसका दर्शन बड़ा ही मनोहारी है। जो लोग श्रद्बा के साथ यहां पूजा अनुष्ठान आदि सम्पन्न करते हैं उन्हें मनवांछित फल प्राप्त होता है। नवरात्र के अवसर पर अष्टमी नवमी को भक्तों द्बारा छप्पन भोग लगाने की परंपरा के अनुसार शनिवार को रस्म की अदायगी की गई। शाम को भजन—कीर्तन का कार्यक्रम किया गया। मां सेविका बिटटी कुमारी ने कहा कि निर्धन को धन, निःसंन्तान को संतान एवं रोगी को मां ने निरोग किया है। उन्होंने प्रज्ञा और ओजस्विता के साथ शांतिपूर्ण जीवन के लिए मां गायत्री की अराधना और जप करने के लिए लोगों का आहवान किया। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in