सहरसा : 76 विधानसभा के प्रेक्षक ने कोसी कछार पर मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
सहरसा : 76 विधानसभा के प्रेक्षक ने कोसी कछार पर मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

सहरसा : 76 विधानसभा के प्रेक्षक ने कोसी कछार पर मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

सहरसा,22अक्टूबर (हि.स.) । सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के प्रेक्षक अजय कान्त सैनी (भा.प्र.से.) ने विधान सभा के महिषी प्रखंड के अन्तर्गत पंचायतों में बनाये गये मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया । इसमें मतदान केन्द्र संख्या 36 मध्य विद्यालय महपुरा (उत्तरी भाग), मतदान केन्द्र संख्या-37 मध्य विद्यालय महपुरा (दक्षिणी भाग) मतदान केन्द्र संख्या-50 उच्च विद्यालय मैना (पश्चिमी भाग), 50 (क) उच्च विद्यालय मैना (पूर्वी भाग), मतदान केन्द्र संख्या 59 (क) मध्य विद्यालय राजनपुर (उत्तरी) मतदान केन्द्र संख्या 53 (क) प्रा०वि० बघौड़ पुनर्वास (पश्चिमी मध्य भाग) राजनपुर घाट एवं विष्णपुर घाट का निरीक्षण किया गया। इसमें सभी बनाये गए मतदान के लिए मतदान केन्द्र को संतोषप्रद बताया गया एवं साफ-सफाई एवं पेयजल को सात दिनों के अन्दर ठीक करने के लिए सिमरी बख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार को निर्देश दिया। साथ ही मतदान केन्द्र संख्या 53 (क) प्रा०विद्यालय बघौड़ पुनर्वास (पश्चिमी मध्य भाग) के परिसर एवं भवन में मवेशी रहने के कारण उनके द्वारा प्रा०विद्यालय बघौड़ के प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह को फटकार लगायी और सिमरी बख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी -सह- अनुमंडल पदाधिकारी, सिमरी बख्तियारपुर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया। मतदान के लिए मतदान केन्द्र संख्या 48 एवं 49 उत्क्रमित मध्य विद्यालय नहरवार बन्द पाया गया। जिस कारण नाराजगी व्यक्त की गई एवं मतदान केन्द्र संख्या 48 एवं 49 का निरीक्षण नहीं हो पाया। इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर श्री विरेन्द्र कुमार को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया । हिन्दुस्थान समाचार/अजय/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in