सहकारिता बैंक के प्रबंध निदेशक पर शारिरिक शोषण कर हत्या का आरोप
सहकारिता बैंक के प्रबंध निदेशक पर शारिरिक शोषण कर हत्या का आरोप

सहकारिता बैंक के प्रबंध निदेशक पर शारिरिक शोषण कर हत्या का आरोप

नवादा 30 सितम्बर (हि स)। नवादा सहकारिता बैंक के प्रबंधक निदेशक शाहनवाज हुसैन पर किशोरी का शारीरिक शोषण कर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग किशोरी के पिता ने किया है । इस आशय का आवेदन नवादा के एसपी को बुधवार को दी गई। पटना के बाबू टोला अदालत घाट निवासी पेशे से मजदूर लियाकत अंसारी ने बुधवार को नवादा समाहरणालय परिसर में बताया कि उनकी 14 वर्षीय पुत्री खुशबू को सहकारिता बैंक के प्रबंधनिदेशक ने नौकरानी का काम करने के उद्देश्य ₹800 महीने देने की बात कहकर लाए थे ।लॉक डाउन के बाद जब अपनी बेटी को लेने पहुंचे तो उनकी बेटी को दूर से ही दिखा कर कहा कि चले जाओ बाद में तुम्हारी बेटी चली जाएगी । लियाकत अंसारी ने कहा कि हम सब पटना लौट गए लेकिन उनकी बेटी नहीं आई ।जब बेटी को लेने फिर नवादा पहुंचे तो गाली गलौज कर भगा दिए ।मेरी बेटी भी उनके आवास पर नहीं थी । इससे साफ जाहिर है कि हमारी बेटी की शारीरिक शोषण के बाद हत्या कर सहकारिता बैंक के प्रबंध निदेशक ने हमारी बेटी की हत्या कर दी है । एसपी को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया गया है। लियाकत हुसैन ने बताया कि अगर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई नहीं की गई तो सपरिवार समाहरणालय परिसर में ही आत्महत्या कर लेंगे । सहकारिता बैंक के प्रबंध निदेशक शाहनवाज हुसैन ने बताया कि खुशबू कुमारी 7 अगस्त को हमारे घर से कहीं चली गई ।जिसकी प्राथमिकी भी नगर थाने में दर्ज करा दिया गया है । हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in