सरकारी विद्यालयों में दी गई बिहार कैरियर पोर्टल की जानकारी
सरकारी विद्यालयों में दी गई बिहार कैरियर पोर्टल की जानकारी

सरकारी विद्यालयों में दी गई बिहार कैरियर पोर्टल की जानकारी

सहरसा,13 नवम्बर (हि.स.)। सरकारी विद्यालय के बच्चों के लिए कैरियर से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए गत वर्ष से बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में संचालित बिहार कैरियर पोर्टल की जानकारी शुक्रवार को मास्टर ट्रेनर आनंद कुमार झा एवं मुकेश कुमार द्वारा विभिन्न विद्यालयों में जाकर दिया गया। इस पोर्टल के माध्यम से छात्र अपने कैरियर से जुड़ी सारी जानकारी ले पायेंगे। छात्र अपने यूजर आईडी में रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड के माध्यम से पोर्टल के साइट पर लॉगिन कर छात्रवृत्ति, परीक्षा, कॉलेज के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है। सर्व शिक्षा के डीपीओ जियाउल होदा खान ने बताया कि पिछले साल सहरसा कैरियर पोर्टल में पूरे बिहार में दूसरे नंबर पर रहा था। उन्होंने कहा की हमारी कोशिश हरेक छात्रों तक बिहार कैरियर पोर्टल की जानकारी पहुंचाने की है एवं इसके लिए चार सदस्यीय मास्टर ट्रेनर विभिन्न विद्यालयों एवं निजी कोचिंग संस्थानों में जाकर बच्चों को इस पोर्टल से जुड़ने की बात बतायेंगे। संभाग प्रभारी सूर्यनारायण पासवान ने बताया की इस पोर्टल से काफी बच्चे जुड़ रहे हैं व अपने कैरियर को नयी दिशा दे रहे हैं। मौके पर मास्टर ट्रेनर स्मिता कुमारी एवं वंदना कुमारी भी मौजूद थी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in