सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्वयं हर  बूथ का करें भौतिक  सत्यापन
सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्वयं हर बूथ का करें भौतिक सत्यापन

सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्वयं हर बूथ का करें भौतिक सत्यापन

बेतिया, 16 सितंबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्वयं अपने-अपने क्षेत्र में हर बूथ का भौतिक सत्यापन करें । इसके साथ ही चलंत मतदान केन्द्रों के संदर्भ में भी अच्छी तरह से भौतिक सत्यापन कर लें ताकि आगे चलकर किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। समाहरणालय सभाकक्ष में निर्वाचन विभाग द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी अधिकारियों को निदेश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बूथों के फिजिकल वेरिफिकेशन में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि जिस स्थल पर एक से ज्यादा बूथ हो वहां भवन की स्थिति, आने-जाने का मार्ग आदि सुव्यवस्थित हो। साथ ही सभी बूथों पर आवश्यक संसाधनों की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातों पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। किसी भी सूरत में छोटी सी भी चूक नहीं होनी चाहिए, इसका खास ख्याल रखा जाय। उन्होंने कहा कि निर्वाचक सूची में जिन योग्य महिलाओं का नाम दर्ज नहीं है, उनका नाम जीविका के माध्यम से फाॅर्म-06 उपलब्ध कराते हुए अविलंब दर्ज कराया जाय। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ, आईसीडीएस, प्रबंधक, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र आदि के माध्यम से फाॅर्म-06 का वितरण करते हुए अधिक से अधिक योग्य महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाय। इस बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सहित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। हिंदुस्थान समाचार / अमानुल हक/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in