सब्जियों ने तरेरी आंखे,100 रुपए किलो बिक रहे फूलगोभी
सब्जियों ने तरेरी आंखे,100 रुपए किलो बिक रहे फूलगोभी

सब्जियों ने तरेरी आंखे,100 रुपए किलो बिक रहे फूलगोभी

गोपालगंज,30 अगस्त(हि. स.)। सरकार एक तरफ महंगाई घटाने के लिए एड़ी चोटी एक कर रही है दूसरी ओर मौसम की मार से सब्जियों की कीमतें आम उपभोक्ता की रसोई के बजट पर भारी पड़ती जा रही हैं। बाढ़ और बारिश के कारण बाजार में फूलगोभी 90 से 100 रुपए किलो पर पहुंच गई है। अन्य सब्जियों के दाम भी आसमान पर हैं। आमलोगों भी कह रहे हैं कि सब्जियां जेब काट रही हैं। यहां के बाजार में आमतौर पर यूपी के तराई क्षेत्र और झारखंड से फूलगोभी मंगाई जाती है क्योंकि इस मौसम में यहां फूलगोभी की खेती नहीं होती है। इसके साथ ही ज्यादातर सब्जियों के दाम 40 से 60 रुपए किलो तक हैं। फूलगोभी की कीमत जरूर बाजार में 90 से 100 रुपए किलो तक पहुंच गई है क्योंकि यह यहां कम आ रही हैं। हरी सब्जियों के भाव भी आसमान को छू रहे हैं। फूल गाेभी सौ रुपए किलो तक बिक रही है तो टामाटर भी 80 रुपए किलो पहुंच गई है। टमाटर का दाम में भी उछाल आने से दाम बढ़ने लगे है। वहीं कोई भी सब्जी 40 रुपए से कम नहीं है। आलू की कीमत में लगातार वृद्धि हो रही है। अप्रैल में आलू 15 से 20 रुपए में मिल रहा था जो अब 40 रुपए पहुंच गया है। आलू की कीमत में वृद्धि के दो कारण बताए जा रहे हैं। पहला कोरोना काल में आलू की मांग बढ़ गई और दूसरा खुदरा विक्रेताओं द्वारा अधिक मुनाफा कमाना। यूपी के सीमा लगने के कारण यूपी के तमकुही व गोरखपुर में आलू-प्याज की बड़ी मंडी है। वहां से भी जिला मुख्यालय सहित अन्य स्थानों में आलू और प्याज व्यापारी मंगाते है। अपना फायदा निकालकर आलू की बिक्री करते हैं। अन्य सब्जियों के मुकाबले ज्यादा डिमांड आलू की होती है। जिसके कारण आलू की खपत भी बढ़ गई है। पिछले माह तक जो आलू 30-35 रुपए में रिटेल में मिल जा रहा था, वह 40 रुपए तक पहुंच गया है। व्यापारियों के मुताबिक महाराष्ट्र के नासिक व जलगांव से आ रही प्याज की कीमत पिछले माह के मुकाबले बढ़ी है। प्याज 20 रुपए में बिक रहे हैं। थोक में इसकी कीमत अभी भी कम है। प्याज की कीमत और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। आलू और प्याज के साथ ही अन्य सब्जियों की कीमत भी बढ़ गई है। टमाटर 80 रुपए, करेला 40, लौकी 30, मूली 30 रुपए, खीरा 30 रुपए तो हरा धनिया 10 रुपए का 50 ग्राम मिल रहा है। सब्जियों की कीमत में और तेजी आने की संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार/अखिलानंद/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in