सन्देश से राजद की किरण देवी ने जदयू प्रत्याशी बिजेंद्र यादव को हराया
सन्देश से राजद की किरण देवी ने जदयू प्रत्याशी बिजेंद्र यादव को हराया

सन्देश से राजद की किरण देवी ने जदयू प्रत्याशी बिजेंद्र यादव को हराया

करीब 35 हजार मतों के अंतर से दी मात पटना, 10 नवम्बर (हि.स.) । बिहार विधानसभा की कई सीटों के चुनाव नतीजे सामने आ चुके हैं। बिहार विधानसभा की 22 सीटों पर एनडीए की जीत हो चुकी है जबकि महागठबंधन के 10 उम्मीदवारों ने अबतक बाजी मारी है। भोजपुर जिले के संदेश विधानसभा सीट से राजद विधायक अरुण यादव की पत्नी किरण देवी ने अपने भैसुर और जदयू उम्मीदवार बिजेंद्र यादव को भारी अंतर से हराया है। संदेश विधानसभा सीट से राजद के टिकट पर किरण देवी ने जदयू के बिजेंद्र यादव को लगभग 35 हजार के भारी अंतर से हराया है। किरण देवी को 72 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं। इस सीट पर लोजपा उम्मीदवार श्वेता सिंह को भी 25 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं । शुरआती रुझानों में भी श्वेता सिंह जदयू के बिजेंद्र यादव से लगातार आगे चल रही थीं। पिछली बार साल 2015 के चुनाव में संदेश सीट से राजद के उम्मीदवार अरुण यादव ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर को हराया था। इस चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार के साथ मुकाबला कर रहे संजय सिंह टाइगर 25427 वोटों से हार गए थे। हालांकि इसबार महागठबंधन की ओर से किरण देवी नई विधायक के रूप में सामने आई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in