संस्कृत विवि के नवनियुक्त कुलपति ने कार्यभार संभाला
संस्कृत विवि के नवनियुक्त कुलपति ने कार्यभार संभाला

संस्कृत विवि के नवनियुक्त कुलपति ने कार्यभार संभाला

दरभंगा, 20 सितंबर (हि.स.)। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के 41वेँ कुलपति के रूप में अपना योगदान देने के समय रविवार को डॉ.शशिनाथ झा ने सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र को दोहराते हुए कहा कि छात्रों व कर्मियों की मूल समस्याओं का समाधान ही उनकी प्राथमिकता सूची में रहेगा। संस्कृत में ही दिये अपने उदबोधन में व्याकरण समेत कई विषयों के विद्वान कुलपति डॉ. झा ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के लिए वे नए नहीं हैं। उन्होंने संस्कृत के मुख्य ग्रन्थों व विश्वविद्यालय की पत्रिका विश्व मनीषा को पुनः नए कलेवर में प्रकाशित कराने का भरोसा दिया। यह जानकारी देते हुए उप कुलसचिव सह पीआरओ निशिकांत ने बताया कि डॉ. झा पिछले साल ही यहीं के व्याकरण विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं। दर्जन भर से अधिक पुस्तकों का लेखन व करीब सौ से अधिक पुस्तकों व ग्रन्थों का सम्पादन कर चुके डॉ. झा संस्कृत, कैथी, मैथिली समेत अन्य भाषाओं के मर्मज्ञ हैं। उनके योगदान के मौके पर डॉ. लक्ष्मीनाथ झा, प्रो0 शिवकांत झा, प्रो0 श्रीपति त्रिपाठी, प्रो0 सुरेश्वर झा, एफए कैलाश राम,एफओ रतन कुमार, डॉ. विद्येश्वर झा, डॉ. हरेंद्र किशोर झा, डॉ. दयानाथ झा, डॉ.पवन कुमार झा, डॉ. दिलीप कुमार झा, डॉ. अवधेश कुमार, डॉ. शैलेन्द्र मोहन झा, तेज नारायण झा, नरोत्तम मिश्रा समेत विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी व कर्मी के अलावा समाज के अन्य बुद्धिजीवी भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in