शिवराम डालमिया के कृत और व्यक्तित्व आज भी प्रेरणादायक
शिवराम डालमिया के कृत और व्यक्तित्व आज भी प्रेरणादायक

शिवराम डालमिया के कृत और व्यक्तित्व आज भी प्रेरणादायक

गया, 25 नवम्बर (हि.स.)। गया के बहुचर्चित व्यवसायी और समाज के विभिन्न संगठनों से जुड़े रहने वाले स्व. शिवराम डालमिया को उनकी सातवीं पुण्यतिथि पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज भी शिवराज्ञ डालमिया के कृत और व्यक्तित्व प्रेरणादायक है।स्व.डालमिया की पुण्यतिथि पर डालमिया निवास पर बुधवार दोपहर बाद समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सच्चिदानंद प्रेमी ने किया। सेंट्रल बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष डा कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने शिवराम डालमिया की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गया गौरक्षणी,मगध सुपर 30 सहित कई संगठनों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार स्वामी ने कहा कि दाहिने हाथ से किसी को कुछ देते थे तो बाएं हाथ को पता नहीं होता था कि किसे क्या और क्यों दिया है। इस मौके पर स्व. शिवराम डालमिया की पत्नी उषा डालमिया,भाई शिवकैलाश डालमिया,रेणु डालमिया, बादशाह डालमिया आदि ने शिवराम डालमिया के कृत और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in