शिक्षक संघ की बैठक में बनी  शिक्षकों की समस्याओं  के निदान की रणनीति
शिक्षक संघ की बैठक में बनी शिक्षकों की समस्याओं के निदान की रणनीति

शिक्षक संघ की बैठक में बनी शिक्षकों की समस्याओं के निदान की रणनीति

गया, 05 नवम्बर (हि.स.)। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की गया इकाई की बुधवार को आवश्यक बैठक हुई जिसमें शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए रणनीति तय करने पर चर्चा हुई। बैठक में जिले में संचालित माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के विद्यालय प्रधान ने माध्यमिक परीक्षा -2021 के लिए प्रश्न -पत्र का आर्डर लेने, हड़ताल अवधि का सामंजन पूर्ण होने के बाद उस अवधि का भुगतान डीईओ ऑफिस से करवाने, लंबित वेतन का भुगतान, जिले में कार्यरत शिक्षकों का अक्टूबर का वेतन भुगतान अतिशीघ्र करवाने आदि का निर्णय लिया । इस बैठक में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की मूल्याकंन परिषद के परीक्षा अध्यक्ष सह मगध प्रमंडलीय प्रभारी नर्मदेश्वर शर्मा 'पन्ना', जिला संघ के संरक्षक चन्द्रभूषण सिंह चौहान, जिला सचिव अनुज कुमार, जिला अध्यक्ष रागीव हसन, राज्य कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार निराला, विनीत कुमार, पीपी प्रियदर्शी , रामानुज कुमार, अविनाश कुमार,मो जुल्फीकार हैदर समेत अनुमंडल और प्रखण्ड के पदाधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in