शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के मदन मोहन झा आगे
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के मदन मोहन झा आगे

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के मदन मोहन झा आगे

दरभंगा, 12 नवम्बर (हि.स.)। बिहार विधान परिषद के दरभंगा स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना अभी जारी है। स्थानीय सीएम कॉलेज स्थित ललित कर्पूरी सभागार में वोटों की गिनती को लेकर 14 टेबुल लगाए गए हैं । सबसे पहले शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना का कार्य हो रहा है। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा व बीजेपी के सुरेश राय की प्रतिष्ठा दांव पर है। यहां से कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं । अबतक आठ चक्र की मतगणना हो चुकी है जिसमें फिलहाल मदन मोहन झा 882 मतों से आगे चल रहे हैं । इधर दरभंगा स्नातक क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार के तौर पर जदयू के डॉ. दिलीप कुमार चौधरी की प्रतिष्ठा दांव पर है। दरभंगा स्नातक क्षेत्र से ही राजद समर्थित अनिल कुमार झा चुनाव मैदान में हैं । मतगणना को लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि वोटों की गिनती चल रही है। सबसे पहले शिक्षक निर्वाचन मतगणना का कार्य चल रहा है। देर रात तक परिणाम घोषित हो सकते हैं । इसके बाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के वोटों की गिनती होगी। उम्मीद जताई कि देर रात या फिर कल तक इनके भी परिणाम घोषित किए जा सकते हैं । इधर, मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच बिना कार्ड के किसी को भी अंदर प्रवेश करने की मनाही है। जगह-जगह पुलिस बल को तैनात किया गया है। चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी मतगणना कक्ष में मुस्तैद हैं। उल्लेखनीय है कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से करीब 11 हजार, जबकि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए करीब 91 हजार मतदाता हैं । हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in