शहीद स्मारक द्वार निर्माण नगर परिषद के लिए माथापच्ची,बेचारे बने उद्घाटनकर्ता विधायक
शहीद स्मारक द्वार निर्माण नगर परिषद के लिए माथापच्ची,बेचारे बने उद्घाटनकर्ता विधायक

शहीद स्मारक द्वार निर्माण नगर परिषद के लिए माथापच्ची,बेचारे बने उद्घाटनकर्ता विधायक

मधुबनी, 17सितम्बर (हि.स),जिला मुख्यालय के नीलम सिनेमा चौक पर शहीद स्मारक द्वार का निर्माण उद्घाटन के साथ ही विवाद के घेरे में आ गया है।नगर परिषद पर उंगली उठ रही है।जबकि उद्घाटन कर्ता क्षेत्रीय राजद विधायक चुनावी मौसम में अनावश्यक विवाद के घेरे में आ गए हैं। दो अत्यंत पिछडी जातियों की द्वन्द में नगर परिषद किंकर्तव्यविमूढ़ बना है।जबकि एक जाति बेरादरी की वोट बैंक के बीच विधायक बेचारे बन गए हैं। बताया गया है कि नगर परिषद की राशि से बीच बाजार के सार्वजनिक जमीन पर दो शहीदों के लिए भव्य द्वार बनवाया गया। इसका उद्घाटन नगर राजद विधायक समीर महासेठ ने किया। यहां पूर्व से शहीद अकलू साह तुरहा व गणेशी ठाकुर हजाम का स्तम्भ स्मारक बना था।नगर परिषद द्वारा तैयार नव निर्मित सुन्दर शहीद द्वार पर क्रंतिवीर अकलू साह तुरहा का नाम है।परन्तु इस नव निर्मित द्वार पर से स्वतंत्रता सेनानी गणेशी ठाकुर हजाम का नाम हटा दिया गया है।शहर में इस द्वार से शहीदों के नाम हटाने को लेकर जातीय गोलबंदी की यहां एक अजीब संकट खड़ा हो गया है ।सन्निकट विधानसभा चुनावों के समय स्थानीय क्षेत्रीय राजद विधायक के लिए इस स्मारक का उद्घाटन काफी माथापच्ची भरा बन गया है। विदित हो कि नीलम टॉकीज चौक पर स्वतंत्रता आंदोलन के समय शहीद अकलू साह तुरहा एवं गणेशी ठाकुर हजाम अंग्रेज की गोली से छलनी होकर मर गए थे ।14 अगस्त 1942 की क्रांति में थाना व एसडीओ कार्यालय के सामने तिरंगा झंडा फहराने के लिए भारी जुलूस शहर में उस समय निकाला गया था।भीड़ को रोकने के लिए अंग्रेजों ने गोली चलाया।अंग्रेजों की ओर से चलाई गई गोली में बहुत लोग घायल हो गए थे। अंग्रेजों की गोली से दो युवक क्रांतिकारी तिरंगा फहराते यहां शहीद हो गए थे।मृतक दोनों युवक जिसमें क्रांतिकारी स्वतंत्रा सेनानी गणेश ठाकुर हजाम व अकलू साह तुरहा को गोली लगी थी और घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। दोनों व्यक्ति यहां अंग्रेजों की गोली लगने से शहीद हो गए थे। अब यहां पर प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय उत्सव पर झंडोत्वलन व दीप जलाया जाता रहा है। हिन्दुस्तान समाचार/लंबोदर /चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in