शस्त्रों के भौतिक सत्यापन के लिए अंतिम मौका
शस्त्रों के भौतिक सत्यापन के लिए अंतिम मौका

शस्त्रों के भौतिक सत्यापन के लिए अंतिम मौका

बेतिया, 23 सितम्बर (हि.स.)। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने के उदेश्य से पश्चिम चंपारण जिले के शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र के भौतिक सत्यापन का कार्य थानावार किया जा रहा है। इसके बावजूद अभी तक कई शस्त्र धारकों ने अपने शस्त्रों की अनुज्ञप्ति का भौतिक सत्यापन नहीं कराया है। शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य है। इसके लिए जिन शस्त्रधारकों ने अबतक शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराया है उनके लिए थानावार कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है। प्रभारी पदाधिकारी, जिला शस्त्र शाखा सुजीत वर्णवाल ने बताया है कि जिले में 09 सितंबर से ही थानावार शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इसके लिए मनुआपुल, मुफस्सिल बेतिया, मझौलिया, जगदीशपुर, योगापट्टी, शिकारपुर, बगहा, धनहा, ठकराहां, भितहां, पिपरासी थानों में 23 से 25 सितंबर, बेतियानगर, बैरिया, नवलपुर, चनपटिया, लौरिया, भंगहा, रामनगर थानों में 23 से 25 सितंबर, मटियरिया, इनरवा, भैरोगंज, वाल्मीकिनगर थानों में 23 से 25 सिकटा, पटखौली थानों में 24 से 25 तक शस्त्रों के सत्यापन की समय सीमा निर्धारित की गई है। प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि उपरोक्त थानों से संबंधित शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी अपने-अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराने के लिए आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे। हिंदुस्थान समाचार / अमानुल हक/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in