व्यय प्रेक्षकों ने दिया  निर्वाचन कार्य के दौरान निष्पक्ष रहने का  निर्देश
व्यय प्रेक्षकों ने दिया निर्वाचन कार्य के दौरान निष्पक्ष रहने का निर्देश

व्यय प्रेक्षकों ने दिया निर्वाचन कार्य के दौरान निष्पक्ष रहने का निर्देश

बेगूसराय, 09 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के दौरान जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी एवं राजनीतिक दल द्वारा किए जाने वाले व्यय पा नजर रखने के निर्वाचन आयोग की ओर से प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक प्रवीण रेड्डी जीपी एवं धर्मेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को दिनकर कला भवन में फ्लाईंग स्क्वाइड टीम (एफएसटी), स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) एवं वीडियो सर्विलांस टीम (वीएसटी), वीडियो व्यूईंग टीम (वीवीटी) के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने विधानसभावार प्रतिनियुक्त सभी टीम के साथ टीम के कार्यों की समीक्षा भी की। व्यय प्रेक्षक प्रवीण रेड्डी जीपी ने कहा कि हमें आपसी समन्वय बनाते हुए अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने के साथ-साथ अपने कार्य के दौरान निष्पक्ष रहना होगा। इस दौरान यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो उसे वरीय पदाधिकारियों के साथ साझा कर समाप्त कर लेना है । उन्होंने कहा कि व्यय पर नजर रखने के लिए सभी टीम को अपने स्तर से आपसी समन्वय स्थापित कर चलना होगा तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करना है । रेड्डी ने बताया कि वे चेरियाबरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा एवं बखरी विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। बैठक को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें मटिहानी, बेगूसराय एवं साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्रों के लिए व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। व्यय अनुश्रवण का मुख्य उद्देश्य सभी प्रत्याशी के लिए लेवल प्लेयिंग फील्ड का निर्माण करना है, ताकि पारदर्शी तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया संपादित करायी जा सके। उन्होंने सभी टीमों के प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों से कार्यों के दौरान निष्पक्ष रहने का निर्देश दिया। आय-व्यय का हिसाब रखने लिए शैडो रजिस्टर रखने का निर्देश देते हुए अधिकारीद्वय ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों की आय -व्यय पर विशेष नजर रखें, बैंक से नियमित रूप से रिपोर्ट प्राप्त करें। वीडियोग्राफी करने और रिपोर्ट करने का निर्देश देते हुए कहा गया कि विभिन्न राजनीतिक दलों की चुनावी सभाओं के विडियो का विश्लेषण करते हुए आवश्यक कार्रवाई करें। इसके बाद दोनों व्यय प्रेक्षकों ने विधानसभावार सभी टीम के साथ कार्ययोजना पर चर्चा की । हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in