वामपंथियों ने रेलवे के निजीकरण निर्णय करने के विरोध में प्रतिरोध दिवस मनाया
वामपंथियों ने रेलवे के निजीकरण निर्णय करने के विरोध में प्रतिरोध दिवस मनाया

वामपंथियों ने रेलवे के निजीकरण निर्णय करने के विरोध में प्रतिरोध दिवस मनाया

सहरसा,09 जुलाई(हि.स.)। इंकलाबी नौजवान सभा ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कोरोना महामारी के समय मोदी सरकार द्वारा रेलवे में 150 से अधिक प्राइवेट ट्रेनें चलाने एवं रेलवे में 50 प्रतिशत पदों को खत्म करने के फैसला के खिलाफ देशव्यापी आक्रोशपूर्ण प्रतिरोध दिवस भाकपा माले कार्यालय में आयोजित किया। इनौस जिलाध्यक्ष संतोष राम व भाकपा माले नगर सचिव कुंदन कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र सरकार छात्र-युवा विरोधी है। मोदी सरकार रोजगार देने पर पूरी तरह फैल है। जिसे रोजगार मिला हुआ है, उसका भी इस सरकार द्वारा छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है तो दूसरी ओर मोदी सरकार कोरोना महामारी के आड़ में रेलवे में व्यापक रूप से निजीकरण कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in