लालू यादव और नीतीश कुमार ने शिक्षा को चौपट कर  दिया  : उपेन्द्र कुशवाहा
लालू यादव और नीतीश कुमार ने शिक्षा को चौपट कर दिया : उपेन्द्र कुशवाहा

लालू यादव और नीतीश कुमार ने शिक्षा को चौपट कर दिया : उपेन्द्र कुशवाहा

बेगूसराय, 30 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में हमारी सरकार बनी तो 30 वर्षों के बजाय 15 माह के भीतर बिहार का विकास करके दिखाएंगे। आप लोगों ने हमारे बड़े भाई को 15 वर्षों का मौका दिया, मंझले भाई को भी 15 वर्षों का मौका दिया, अब उपेंद्र कुशवाहा को भी पांच वर्षों का मौका मिलना चाहिए। यह बात रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने शुक्रवार को वीरपुर उच्च विद्यालय के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इसके पूर्व उन्होंने बखरी और चेरिया बरियारपुर में भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो शिक्षा में सुधार की लड़ाई लड़ेंगे। लालू यादव और नीतीश कुमार की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कुशवाहा ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में दोनों की सरकार ने सरकारी स्कूलों की शिक्षा को चौपट कर के रख दिया है। सरकार में एक महिला समेत चार डिप्टी सीएम बनाएंगे। बिहार में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और उच्च शिक्षा प्रणाली में सुधार कर बिहार को देश के अन्य राज्यों के अग्रणी श्रेणी में रखेंगे । बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी संजू प्रिया कुशवाहा ने विश्वास दिलाया कि आप अपने बेटी को एक बार अपना एक-एक कीमती वोट देकर विधानसभा भेजने का काम करें। हमेशा आपके सुख और दुख की घड़ी में साथ खड़ी रहूंगी। शिक्षा एवं स्वास्थ्य को बेहतर बनाऊंगी। कोई भेदभाव नहीं, सबको एक साथ लेकर चलने का काम करूंगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in