लालू के समधी चंद्रिका को जीत दिलाने में नाकाम रहे नीतीश
लालू के समधी चंद्रिका को जीत दिलाने में नाकाम रहे नीतीश

लालू के समधी चंद्रिका को जीत दिलाने में नाकाम रहे नीतीश

छपरा, 10 नवम्बर (हि.स.) । बिहार के सबसे बहुचर्चित परसा विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के समधी और पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय के पुत्र चंद्रिका राय को जीत दिलाने में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाकाम रहे हैं। वैसे भी सारण जिले में जदयू प्रत्याशियों को मुंह की खानी पड़ी है। सारण जिले के एकमात्र जदयू की एकमा सीट भी इस बार राजद ने छीन ली है। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के समधी तथा पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के ससूर चंद्रिका राय परसा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे थे और उनके लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा भी की थी। दरअसल चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या राय तथा लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप के बीच विवाद होने के बाद चंद्रिका राय ने राजद से नाता तोड़ लिया और वह जदयू में शामिल हो गए । इस बार विधानसभा चुनाव में जदयू ने परसा विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी है। राजद प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक छोटेलाल राय मैदान में थे और वह चुनाव जीत गए हैं। वर्ष 2005 तथा वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव में भी छोटेलाल राय ने चंद्रिका राय को पराजित किया था। यह अलग बात है कि उस समय छोटेलाल राय जदयू के प्रत्याशी थे और चंद्रिका राय राजद के उम्मीदवार थे। बताते चलें कि परसा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व चंद्रिका राय के पिता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय दरोगा प्रसाद राय ने लंबे समय तक किया है। इसके बाद चंद्रिका राय की मां भी परसा की विधायक रह चुकी हैं। लालू यादव से परिवारिक रिश्ता टूटने के साथ राजद से भी चंद्रिका राय ने नाता तोड़ लिया। इस चुनाव में उन्हें भारी पराजय का सामना करना पड़ा है। यह पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है। मजे की बात यह है कि चंद्रिका राय के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय भी मैदान में उतरी थी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा में ऐश्वर्या राय शामिल हुई थी। इसको लेकर राजनीतिक हलकों में खूब चर्चा होती रही। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in