लाक डाउन का सदपयोग कर कई पुलों का जीर्णोद्धार
लाक डाउन का सदपयोग कर कई पुलों का जीर्णोद्धार

लाक डाउन का सदपयोग कर कई पुलों का जीर्णोद्धार

गया, 30 जुलाई (हि.स.) । पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल अंतर्गत कोरोना जनित महामारी की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान रेल मंडल के रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना के दिशा निर्देशन में मंडल अंतर्गत कई उल्लेखनीय कार्यों को अंतिम रूप दिया गया। रेल मंडल के पीआरआई जीके सिंह ने बताया कि तीसरे लॉकडाउन की अवधि के दौरान विभिन्न पुलों का आवधिक निरीक्षण, ग्रीसिंग और रंगाई का कार्य किया गया। सोननगर और अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के बीच स्थित पुल संख्या 524 डाउन लाइन का सेंट्रलाइज्ड बैरिंग संबंधी कार्य एवं ट्रॉफ प्लेट की मरम्मत की गयी । उन्होंने बताया कि कष्ठा और गया स्टेशन के बीच स्थित पुल संख्या 372 डाउन लाइन का सेंट्रलाइज्ड बैरिंग संबधी कार्य किया गया। गया-मानपुर रेल खंड में पुल संख्या 345 डाउन लाइन, फेसर-अनुग्रह नारायण रोड रेलखंड में पुल संख्या 493अप और डाउन लाइन, काष्ठा-परैया रेलखंड में पुल संख्या 383 अप और डाउन लाइन का साइड पाथवे का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया रफीगंज-जाखिम रेलखंड में पुल संख्या 445 अप और डाउन लाइन का मेटलाइजिंग कार्य संपन्न किया गया। डीडीयू-गंजख्वाज़ा रेलखंड में पुल संख्या 412 ए रोड ओवर ब्रिज की रंगाई का कार्य किया गया। हिंदुस्थान समाचार/ पंकज कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in