लाइसेंसी शस्त्रों का शीघ्र भौतिक सत्यापन का निर्देश
लाइसेंसी शस्त्रों का शीघ्र भौतिक सत्यापन का निर्देश

लाइसेंसी शस्त्रों का शीघ्र भौतिक सत्यापन का निर्देश

मधुबनी 27सितम्बर, (हिस)जिला के लाइसेंसी हथियारों की सत्यापन का कार्य काफी धीमीगति में है।रविवार को डीएम व एसपी के संयुक्त समीक्षा में इस पर संज्ञान लिया गया है। यहां कुल अनुज्ञप्ति धारी शस्त्रों की संख्या 954 हैं। जबकि अद्यतन सिर्फ़ 654 लाइसेंसी शस्त्रों का ही सत्यापन हो पाया है।इसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है।डीएम डा निलेश रामचन्द्र देवरे व एसपी डा सत्य प्रकाश ने रविवार की देर शाम विधानसभा चुनाव की तैयारी समीक्षा किया है सभी आरओ, एआरओ, विभिन्न कोषांग के नोडल व वरीय पदाधिकारी तथा निर्वाचन से संबंधित अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी के साथ वर्चुअल बैठक की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में सभी 10 विधानसभा क्षेत्रो के आरओ से उनके निर्वाचन क्षेत्रो के सभी क्रिटिकल बूथों सूची तैयार कर अविलम्ब भेजने का निर्देश दिया। एक ही स्थान पर पांच से अधिक बुथो की संख्या वाले जगह का भौतिक निरीक्षण करने को बताया है।निर्वाचन को प्रभावित करने वाले सभी संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर उनपर धारा 107 के तहत कारवाई कर प्रतिवेदन जिला को भेजने का निर्देश दिया गया है।एसपी ने आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सख्ती से कराने एवं उल्लंघन करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध हथियारो की जब्ती हेतु स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्देश सभी पुलिस उपाधीक्षक एवं थानाध्यक्ष को दिया है।सीआरपीएफ हेतु स्थल का चयन कर निर्धारित मानक के अनुरूप उनके रहने एवं खाने की व्यवस्था करने का निर्दश सभी भी पदाधिकारी को दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in