राष्ट्रीय डाक सप्ताह के मौके पर खोला गया फिलैटिली डिपोजिट एकाउंट
राष्ट्रीय डाक सप्ताह के मौके पर खोला गया फिलैटिली डिपोजिट एकाउंट

राष्ट्रीय डाक सप्ताह के मौके पर खोला गया फिलैटिली डिपोजिट एकाउंट

बेगूसराय, 13 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय डाक विभाग द्वारा मनाए जा रहे राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत बेगूसराय डाक प्रमंडल में मंगलवार को फिलैटिली दिवस समारोह का आयोजन प्रधान डाकघर बेगूसराय में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया। मौके पर डाक टिकट संग्रह के शौकीन बुद्धिजीवी डॉ. सुशांत कुमार एवं धीरेन्द्र कुमार भट्ट भी शामिल हुए। इस अवसर पर स्कूली बच्चे का फिलैटिली डिपोजिट एकाउंट खोला गया एवं माय स्टाम्प योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। बेगूसराय प्रमंडल के डाक अधीक्षक अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत नौ से 15 अक्टूबर तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर डाक विभाग की योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। बुधवार को व्यवसाय विकास दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर नये आधार कार्ड बनाने एवं आधार कार्ड में सुधार के साथ डाक विभाग के द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेन्टर से दी जाने वाली सभी सेवाएं प्रधान डाकघर सहित सभी चयनित उप डाकघरों में ग्राहकों को युद्ध स्तर पर प्रदान किया जाएगा। मौके पर सहायक डाक अधीक्षक मुख्यालय सह पश्चिमी अनुमंडल अरुण कुमार गांधी, डाक निरीक्षक बेगूसराय पूर्वी रजनीश कुमार, प्रधान डाकघर बेगूसराय के डाकपाल शंकर राय, प्रमंडलीय डाक कार्यालय सहायक राम रंजन सिंह एवं सीएसपी प्रभारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in