राष्ट्रीय कला मंच के ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता का परिणाम घोषित
राष्ट्रीय कला मंच के ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

राष्ट्रीय कला मंच के ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

बेगूसराय, 18 नवम्बर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के राष्ट्रीय नाट्य कला मंच इकाई द्वारा दीपावली के अवसर पर आयोजित ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता का परिणाम बुधवार को जारी किया गया। राष्ट्रीय नाट्य कला मंच के जिला संयोजक राहुल कुमार ने बताया कि 140 छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। प्रतियोगिता में वर्ग अष्टम से दशम तक एक कैटेगरी तथा 11 वीं से स्नातकोत्तर तक दूसरी कैटेगरी बनाई गई थी। छात्र -छात्राओं को अपने द्वारा बनाई गई रंगोली की तस्वीर व वीडियो ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय नाट्य कला मंच के वेबसाइट पर उपलब्ध कराना था। जिसमें 11 वीं से स्नातकोत्तर कैटगरी में सुगंधा कुमारी को प्रथम, नमन कुमार को द्वितीय, विमल कुमार को तृतीय तथा अंडर दशम में स्वेच्छा भारद्वाज को प्रथम, गौरव कुमार को द्वितीय, रोशनी कुमारी को तृतीय स्थान मिला है। विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं के बीच रचनात्मक गतिविधियां चलाते रहती है, ताकि छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके। इसी कड़ी में इस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार एवं जीडी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि कोराना संक्रमण तथा शिक्षण संस्थान बंद रहने के कारण छात्र- छात्रा अपने कला कौशल प्रदर्शित करने से वंचित हो रहे हैं। इसलिए दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं के अंदर छिपी हुई कला को उचित मंच प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कला मंच ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया। यदि छात्र-छात्राओं के अंदर प्रतियोगिता की भावना बनी रहेगी तो निश्चित ही वे जीवन में एक बेहतर और सफल इंसान बन सकेंगे। विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं के अंदर इसी प्रकार की जिजीविषा जगाने का कार्य करती है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in