रालोसपा ने भी सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन
रालोसपा ने भी सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन

रालोसपा ने भी सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन

पटना, 08 दिसम्बर (हि.स.) । संसद में पारित हुए नए कृषि कानूनों के विरोध में मंगलवार को भारत बंद में किसान संगठनों के साथ-साथ विपक्षी दलों के नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। राजधानी पटना में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने भी किसानों के हित में अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये। पटना महानगर अध्यक्ष खुर्शीद अहमद और बबन यादव के नेतृत्व में पार्टी के प्रदेश कार्यालय से डाकबंगला चौराहे तक शांतिपूर्ण तरीके से पैदल मार्च निकालकर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी प्रवक्ता धीरज कुशवाहा ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला करते हुए नए कृषि कानून को काला कानून बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को कॉर्पोरेट के हवाले करना चाहती है। किसानों के सभी उपज को एमएसपी के अंतर्गत जबतक खरीद की गारंटी नहीं होगी तबतक किसान बेहाल ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि रालोसपा हमेशा से किसानों के हितों की रक्षा में खड़ी है और खड़ी रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in