रालोसपा ने जारी की 25 प्रत्याशियों की सूची
रालोसपा ने जारी की 25 प्रत्याशियों की सूची

रालोसपा ने जारी की 25 प्रत्याशियों की सूची

वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से प्रेमकुमार चौधरी निषाद होंगे रालोसपा उम्मीदवार पटना, 18 अक्टूबर (हि.स.) । बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान वाली कुल 25 सीटों के लिए रालोसपा ने अपने 25 उम्मीदवारों सूची जारी रविवार को कर दी है। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने लोकसभा उपचुनाव की वाल्मीकि नगर सीट के प्रत्याशी प्रेमकुमार चौधरी निषाद का नाम भी जारी कर दिया है। बता दें कि कुशवाहा इसबार हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम), यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। जारी की गई सूची के अनुसार रामनगर (सु) से लोकेश राम, नरकटियागंज मंजीत कुमार वर्मा, सुगौली से संत सिंह कुशवाहा, मोतिहारी से दीपक कुमार कुशवाहा, चिरैया से मधुरेन्द्र कुमार सिंह, ढाका से रामपुकार सिन्हा, बथनाहा (सु) से चन्द्रिका पासवान, परिहार से अमजद हुसैन अनवर, बाजपट्टी से रेखा गुप्ता, हरलाखी से संतोष कुमार सिंह, बाबूबरही से महेंद्र प्रसाद सिंह, निर्मली से अर्जुन प्रसाद मेहता, सिकटी से सुदर्शन राय, धमदाहा से रमेश कुमार मेहता, पूर्णिया से विद्यानंद मेहता, कदवा से उमाकांत आनंद, आलमगंज से मुल्फितखार आलम, महेसी से शिवेंद्र कुमार जीशु, जले से मो. सफदर इमाम, कुढ़नी से रामबाबू सिंह, महुआ से रविन्द्र राय, वारिसनगर से बिनोद कुमार सिंह, उजियारपुर से प्रशांत कुमार पंकज, मोरवा से कुमार अनंत और सरायरंजन से अनीता कुमारी के नाम शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in