राम मंदिर शिलान्यास के शुभ मुहूर्त पर लवकुश की जन्म स्थली सीतामढ़ी में दीपोत्सव
राम मंदिर शिलान्यास के शुभ मुहूर्त पर लवकुश की जन्म स्थली सीतामढ़ी में दीपोत्सव

राम मंदिर शिलान्यास के शुभ मुहूर्त पर लवकुश की जन्म स्थली सीतामढ़ी में दीपोत्सव

नवादा ,05 अगस्त (हि.स.)। नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड स्थित सीतामढ़ी में मां जानकी सीता गुफा मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद ने बुधवार को अयोध्या में श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के ऐतिहासिक शुभ मुहूर्त पर श्री राम एवं मां सीता की पूजा-अर्चना , हवन एवं सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर रजौली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के पूर्व प्रत्याशी अर्जुन राम उपस्थित थे । साथ में भाजपा के जिला प्रवक्ता रंजय कुमार भी थे ।श्रीअर्जुन राम ने बताया कि आज का दिन विश्व के इतिहास में ऐतिहासिक एवं स्वर्णिम अक्षरों से दर्ज होगा । सदियों के संघर्ष का परिणाम है कि आज प्रत्येक भारतीय के इष्टदेव श्री रामलला जी की जन्मभूमि पर प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण का भूमि पूजन देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने किया ।राम मंदिर का निर्माण प्रत्येक भारतीय की इच्छा नहीं बल्कि यह एक दिव्य सपना था जो सपना आज पूरा हो गया । भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य शशिभूषण सिंह बब्लू , भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना तथा प्रवक्ता अवनी कांत भोला की देखरेख में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के लिए राम मंदिर का शिलान्यास देखने के लिए ग्रामीण इलाकों में व्यवस्था की गयी जहाँ राम मंदिर शिलान्यास का सीधा प्रसारण देख लोग गदगद हुए । नवादा नगर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में सार्वजनिक स्थलों पर घी के दिए जलाकर भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास का स्वागत किया गया तथा भगवान राम से भारत के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की गयी । हिंदुस्थान समाचार/डॉ सुमन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in