राजेंद्र नगर सिल्वर रेटिंग वाला ईसीआर का पहला स्टेशनः रविशंकर प्रसाद

राजेंद्र नगर सिल्वर रेटिंग वाला ईसीआर का पहला स्टेशनः रविशंकर प्रसाद
राजेंद्र नगर सिल्वर रेटिंग वाला ईसीआर का पहला स्टेशनः रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री ने किया राजेंद्र नगर स्टेशन पर जल शोधन संयंत्र, कोच इंडिकेशन बोर्ड अतिविशिष्ट कक्ष और लिफ्ट का उद्घाटन पटना, 23 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय विधि एवं न्याय, संचार तथा सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल के राजेन्द्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रसाद ने राजेन्द्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स (आरएनसीसी) में लगभग 2.11 करोड़ की लागत से निर्मित कराए गए प्रतिदिन पांच लाख लीटर की जल शोधन क्षमता के जल शोधन संयन्त्र, राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर कोच इंडिकेशन बोर्ड, अतिविशिष्ट कक्ष और 45 लाख की लागत से निर्मित कराए गए लिफ्ट का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने कहा कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र बाबू के नाम से बनाए गए इस राजेन्द्र नगर टर्मिनल स्टेशन को हाल के सर्वे में सिल्वर रेटिंग दी गयी है। इस रेटिंग को प्राप्त करने वाला पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) का पहला स्टेशन है। इस स्टेशन को और अधिक विकसित किए जाने की आवश्यकता है ताकि इसे गोल्डन रेटिंग प्राप्त हो सके। इसके साथ ही आपने रेलवे के प्राधिकारियों से सालीमपुर स्टेशन के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा। रविशंकर प्रसाद ने कोरोना के दौर में दूर-दूर के क्षेत्रों में फंसे मजदूरों और विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए रेलवे की भूमिका की सराहना की और इसके लिए रेलवे के सभी अधिकारियों का अभिनंदन किया। कहा, नीट की परीक्षा के लिए भी रेलगाड़ियां चलाई गईं, यह भी अत्यधिक सराहनीय है। प्रसाद ने कहा कि वे चाहते हैं कि बिहार के गांव-गांव में संचार अवसंरचना के क्षेत्र में युवाओं में कौशल सृजन किया जाए और रेलवे भी ऐसे युवाओं की योग्यता का प्रयोग करे। इस अवसर पर इस मौके पर दीघा विधायक व भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ. संजीव प्रसाद चौरसिया, विधायक नितिन नवीन, विधायक अरुण सिन्हा तथा डीआरएम दानापुर सुनील कुमार, रेलवे के प्राधिकारीगण अपर डीआरएम (परिचालन) अरविन्द्र कुमार रजक, सुजीत कुमार झा, आरके कुशवाहा, संतोष सिंह राठौर और गौरव कुमार भी वेब लिंक से जुड़े थे। कार्यक्रम का संचालन सीनियर डीसीएम आधार राज ने किया तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा रवीश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in