राजग ने सौंपा मधुबनी सीट भीआइपी को ,जदयू  ने बदला पूर्व निर्धारित दो प्रत्याशी का नाम
राजग ने सौंपा मधुबनी सीट भीआइपी को ,जदयू ने बदला पूर्व निर्धारित दो प्रत्याशी का नाम

राजग ने सौंपा मधुबनी सीट भीआइपी को ,जदयू ने बदला पूर्व निर्धारित दो प्रत्याशी का नाम

मधुबनी, 7अक्टूबर (हि.स.)। जिला में बदलते चुनावी परिवेश में राजग की पूर्व की सूची में बदलाव की सूचना है।बुधवार की शाम पार्टी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मे जदयू ने दो विधानसभा क्षेत्रों में अपने पूर्व से घोषित प्रत्याशियों का नाम बदल लिया है।जबकि भाजपा ने अपने कोटे के निर्धारित सीट मधुबनी विधानसभा क्षेत्र भीआइपी को सुपुर्द कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि मधुबनी क्षेत्र से पूर्व भाजपा विधायक रामदेव महतो को चुनाव में खडा करने की योजना थी।परन्तु नामांकन तिथि से दो दिन पहले इस स्वीकृति प्रस्ताव को निरस्त करते दी गई है। अब मधुबनी सीट पर भीआइपी अपना प्रत्याशी देंगे। जदयू ने दो विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों के नाम का बदलाव किया है। जबकि मधुबनी विधानसभा सीट पर भाजपा ने भीआइपी के लिए सीट छोड़ दिया है। राजनीतिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के फुलपरास विधानसभा क्षेत्र से सिटिंग गुलजार देवी जदयू प्रत्याशी के रूप में चयनित होने की सूचना पार्टी सूत्रों ने सार्वजनिक की थी। सिटिंग विधायक गुलजार देवी को हटाकर सिया मंडल को जदयू से टिकट देने की सूचना मुख्यालय में दी जा रही है। जबकि बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री कपिलदेव कामत का प्रस्तावित नाम हटाकर इनके जगह परिवार के सदस्य लीला कामत को जदयू से प्रत्याशी बनाने की सूचना पार्टी कार्यालय से मिली है। इसी प्रकार मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक रामदेव महतो के बदले इस सीट पर भीआइपी के लिए छोड़ दिया गया है। संवाद प्रेषण तक भीआइपी द्वारा प्रत्याशी के नामों की घोषणा नहीं होने की सूचना है। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in