रक्षाबंधन को लेकर डीएम ने अपने आदेश में दी ढील
रक्षाबंधन को लेकर डीएम ने अपने आदेश में दी ढील

रक्षाबंधन को लेकर डीएम ने अपने आदेश में दी ढील

मोतिहारी, 2 अगस्त (हि.स.)। पूर्वी चम्पारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने रक्षाबंधन को धयान में रखते हुए रविवार को पूरे जिले में मोटरसाइकिल परिचालन की अनुमति दी है ताकि रविवार के दिन बाजारों में लोग खरीदारी कर सकें । बताते चलें कि कोरोना वायरस का चेन तोड़ने के लिए प्रशासन ने जिले में रविवार एवं गुरुवार को पूर्ण बन्दी का आदेश जारी कर रखा है। इस आदेश में ये दो दिन की ढील दी है। यानी दो अगस्त और तीन अगस्त को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक सामान्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाकर मोटरसाइकिल चला सकते हैं। रक्षाबंधन के अवसर पर मिठाई की दुकानों में भी एक से बढ़ कर एक मिठाइयां सजी हुई हैं लेकिन वहां ग्राहकों की कमी देखी गई है। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in