मोस्ट वांटेड नक्सली दयानंद उर्फ आकाश को  एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
मोस्ट वांटेड नक्सली दयानंद उर्फ आकाश को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

मोस्ट वांटेड नक्सली दयानंद उर्फ आकाश को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

बेगूसराय, 26 अक्टूबर (हि.स.)। अपराधियों के पीछे हाथ धोकर पड़ी स्पेशल टास्क फोर्स एवं बेगूसराय जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार की देर रात बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र से एसटीएफ एवं जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी और मोस्ट वांटेड नक्सली को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्टल और पांच गोलियां भी बरामद हुईंं हैंं। तेघड़ा डीएसपी ओम प्रकाश ने बताया कि पकड़े गये नक्सली का नाम दयानंद उर्फ छोटू उर्फ आकाश मालाकार है। वह नोनपुर का रहने वाला है।बिहार एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दयानंद पर गंभीर अपराध से संबंधित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं तथा पुलिस लंबे समय से इसके पीछे लगी हुई थी। रविवार की रात एसटीएफ को सूचना मिली थी कि दयानंद अपने गृह क्षेत्र में उपस्थित है तथा चुनाव के मद्देनजर किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। सूचना की पुष्टि होने के बाद एसटीएफ की टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in