मोतिहारी विधानसभा का बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा वर्चुअल सम्मेलन
मोतिहारी विधानसभा का बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा वर्चुअल सम्मेलन

मोतिहारी विधानसभा का बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा वर्चुअल सम्मेलन

मोतिहारी विधानसभा का बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा वर्चुअल सम्मेलन मोतिहारी, 11 अगस्त ( हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा ने मोतिहारी विधानसभा का वर्चुअल सम्मेलन मंगलवार को किया। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीना मिश्रा की अध्यक्षता में हुए इस सम्मेलन में, पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना और बाढ़ में भाजपा महिला मोर्चा ने जो कार्य किया है वो सराहनीय है और इसके लिए मैं बधाई देता हूँ। सांसद ने कहा कि मातृ शक्ति का विश्वास और इरादा अटल होता है। उन्होंने जो भी लक्ष्य निर्धारित किया है उसको पूरा किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद से महिलाओं के जीवन स्तर में काफी सुधार हुआ है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से करोड़ों महिलाओं को धुएं की त्रास्दी से मुक्ति मिली। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का लाभ आज हर क्षेत्र की महिलाओं को मिल रहा है। प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है। महिला शक्ति केंद्र योजना, नारी शक्ति पुरस्कार के अलावा महिलाओं के लिए प्रशिक्षण एवं रोजगार कार्यक्रम बड़े पैमाने पर बनाए गए हैं। महिला ई-हाट योजना की शुरुवात की गई है। जीविका जैसी योजना के माध्यम से देश के हर परिवार की एक महिला को सशक्त बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है । साथ ही सांसद ने कहा कि संगठन में हर शक्ति केंद्र पर एक महिला प्रमुख एवं सभी बूथों पर सप्त शक्ति का शीघ्र गठन करना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in