मोतिहारी में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस  बैण्ड कार्यक्रम का आयोजन
मोतिहारी में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस बैण्ड कार्यक्रम का आयोजन

मोतिहारी में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस बैण्ड कार्यक्रम का आयोजन

मोतिहारी, 13 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन के तत्वावधान में समाहरणालय परिसर में किया गया। बीएमपी वन बीएन बिहार सैन्य पुलिस गोरखा फुलवारी शरीफ पटना के सिपाही रितेश गिरी के नेतृत्व में जवानों ने हंड्रेड पाइप, इंडिया गेट, माय हो , वीर गोरखा , स्कॉटलैंड , ड्रम्स कोल , स्काईबर्ड जैसे बैंड धुन का प्रदर्शन किया। स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया , कोविड-19 में काम करने वाले जांबाज जवानों ,डॉक्टरों , पारा मेडिकल स्टाफ जो आपदा की घड़ी में विषम परिस्थिति में काम कर रहे हैं उनके नाम समर्पित आज की बिहार रेजिमेंट गोरखा बटालियन वन पुलिस बैंड केे कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने किया। इस अवसर पर डीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी ने चंपारण आंदोलन के जरिए देश की आजादी के लिए शुरुआत यहां से की थी। चंपारण की धरती बहुत ही महत्वपूर्ण और पतित पावन है। एक तरफ कोरोना की मार और दूसरी ओर बाढ़ से यह जिला जूझ रहा है। एक छोटा सा कार्यक्रम किया गया है क्योंकि ऐसे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने गोरखा बटालियन के सभी बैंड के सिपाहियों का हार्दिक अभिवादन किया। उन्होंने कहा यह धुन बहुत ही उम्दा किस्म की है। इस धुन को सुनने के बाद शरीर में वीर रस का संचार होता है। एक बार मैं पुनः गोरखा बटालियन को आयोजन के लिए धन्यवाद देता हूँ। पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा ने भी गोरखा बैंड के सभी जवानों का उत्साहवर्धन किया और बैंड की धुन की प्रशंसा की। साथ ही आयोजन के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। इस मौके पर सहायक समाहर्ता समीर सौरभ, अभियान एसपी एच एस गौरव सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in