मोतिहारी में सांसद ने किया स्वामी विवेकानंद पार्क का लोकार्पण
मोतिहारी में सांसद ने किया स्वामी विवेकानंद पार्क का लोकार्पण

मोतिहारी में सांसद ने किया स्वामी विवेकानंद पार्क का लोकार्पण

मोतिहारी, 08 सितंबर (हि.स.)। मोतिहारी शहर की वार्ड संख्या 36 में स्थानीय सांसद, रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने मंगलवार को स्वामी विवेकानंद पार्क का लोकार्पण किया। इस पार्क की प्राक्कलित राशि 01 करोड़ 11 लाख 84 हजार थी। इस अवसर पर मुख्य पार्षद अंजू देवी की अध्यक्षता एवं उप मुख्य पार्षद रविभूषण श्रीवास्तव के संचालन में एक सभा हुई। इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता सांसद राधमोहन सिंह ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक महत्व का है कि उस व्यक्ति के नाम पर निर्मित पार्क का आज उद्घाटन हुआ जिन्होंने भारत का नाम पूरी दुनिया में उजागर किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानद ने कहा था कि जब शक्ति मिलती है तो और अधिक प्राप्ति की इच्छा जन्म लेती है और शक्ति के कारण हम पाप भी करते हैं और दुख भी मिलता है। ऐसे ही विवेकानंद जी के सुंदर और बहुमूल्य विचार पार्क की दीवारों पर अंकित किये जायें जिससे लोग प्रेरणा लें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा प्रकाश अस्थाना, भाजपा प्रवक्ता संजीव सिंह, मीडिया प्रभारी सह नगर पार्षद गुलरेज शहजाद, पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू श्रीवास्तव, गुल्लू श्रीवास्तव एवं कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in