मोतिहारी में पर्व को लेकर जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक
मोतिहारी में पर्व को लेकर जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक

मोतिहारी में पर्व को लेकर जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक

मोतिहारी, 26 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक व पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक बुधवार को समाहरणालय के सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार किसी भी प्रकार का मोहर्रम का जुलूस और गणेश चतुर्थी का जुलूस नहीं निकलेगा, लोग घरों में पूजा-पाठ करेंगे। कोई भी डीजे वाद्य यंत्र नहीं बजेगा। कोविड-19 के तहत अनलॉक 6 सितंबर तक लागू है। इसका उल्लंघन करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सभी शांति समिति के सदस्यों से अपील की गयी कि मुहर्रम और गणेश चतुर्थी के अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने में अपनी महती भूमिका अदा करें। शांति समिति के अध्यक्ष ,सचिव एवं सदस्यों ने जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को आश्वस्त किया कि इस बार ताजिए का जुलूस नहीं निकलेगा । किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकलेगा। इसके लिए हर क्षेत्र की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दी जायेगी। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए शांति समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी को व्हाट्सएप ग्रुप थाना स्तर पर तैयार करने की सलाह दी जिससे किसी भी प्रकार की सूचना का आदान प्रदान कर सकें । बैठक में सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी समेत शांति समिति के सदस्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in