मोतिहारी  में  जन संवाद कार्यक्रम का किया शुभारंभ
मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया शुभारंभ

मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया शुभारंभ

मोतिहारी, 18 सितंबर (हि.स.)। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को मोतिहारी के नगर भवन में मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चम्पारण की धरती सत्याग्रह की पवित्र भूमि है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में बिहार की सरकार ने जो काम किया है उसकी चर्चा देश भर में हो रही है। बिहार में सड़कों का जाल और घर- घर बिजली पहुंच चुकी है। राजद के शासन काल में हत्या, अपहरण, लूट और भ्रष्टाचार के कारण पूरा बिहार त्रस्त था।अब वह समय समाप्त हो गया और बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के बहुत सारे काम हुए लेकिन मात्र विकास पर ही वोट नहीं होते।आम लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में बताना होगा। देश का भविष्य भाजपा के कार्यकर्ताओं से जुड़ा हुआ है इसलिए हमारे कार्यकर्ताओं को अपने- अपने कर्तव्य का पालन पूरी ईमानदारी से करना होगा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी दो ऐसे प्रधानमंत्री हुए जिन्होंने देश के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाओं को बना कर उन्हें धरातल पर उतारा। कार्यक्रम की अध्यक्षता नागेश्वर प्रसाद एवं संचालन डॉ.लालबाबू प्रसाद ने किया। इस अवसर पर बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार, जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, विधान पार्षद बबलू गुप्ता, प्रवक्ता संजीव सिंह, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in