मोतिहारी में चरखा पार्क विस्तारीकरण के निर्माण कार्य का शिलान्यास
मोतिहारी में चरखा पार्क विस्तारीकरण के निर्माण कार्य का शिलान्यास

मोतिहारी में चरखा पार्क विस्तारीकरण के निर्माण कार्य का शिलान्यास

मोतिहारी, 09 सितम्बर (हि.स.)। मोतिहारी शहर स्थित चरखा पार्क के विस्तारीकरण के लिए निर्माण कार्य का बुधवार को स्थानीय सांसद, चैयरमैन रेलवे स्टैंडिंग कमेटी सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने शिलान्यास किया। कॉरपोरेट रिस्पांसिबिलिटी कार्यक्रम के अंतर्गत पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा चरखा पार्क का विस्तारीकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि हमारे देश में हर हाथ को अनंत शक्ति है जो हमें स्वावलंबन की राह पर ले जाता है। आप चरखा हाथ में लेकर सूत कातते जाएं तो आपके हाथ में क्रय शक्ति भी सदा रहेगी। आप अपने बचे समय में इससे अपनी आय बढ़ा कर परिवार का पोषण कर सकते हैं। साथ ही कहा कि चरखा माताओं-बहनों के लिए धन उपार्जन का एक अमर औजार है। इससे वे अपने परिवार को समृद्ध कर सकती हैं। चरखा बेकारी भागने का एक यंत्र है। उन्होंने कहा कि चरखा परिश्रम का प्रतीक है। बिना परिश्रम के दुनिया में कोई चीज पैदा नहीं हो सकती। चरखा यह सीख देता है कि आप दूसरों के कंधों का भार नहीं बनें बल्कि खुद अर्जित करने की क्षमता रखें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा प्रकाश अस्थाना, उप मुख्य पार्षद रविभूषण श्रीवास्तव, भाजपा प्रवक्ता संजीव सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in