मोतिहारी में कंटेनमेंट जोन में तैनात होंगे  दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी
मोतिहारी में कंटेनमेंट जोन में तैनात होंगे दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी

मोतिहारी में कंटेनमेंट जोन में तैनात होंगे दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी

मोतिहारी, 13 अगस्त (हि.स.)। पूर्वी चंपारण जिले के लगभग सभी क्षेत्रों में कोरोना कहर ढाने लगा है। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने गुरुवार को बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए स्वास्थ विभाग की गाइड लाइन के अनुसार जहां-जहां पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, वहां कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैंं। जिले में अबतक दो सौ इक्कीस कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं जिनमें सेक्टर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी समेत लाठी बल की तैैैनाती की गयी है जो लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाएंगे। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में कोरोना जांच का कार्य सुचारू रूप से चलता रहेगा। जिले में दो सौ इक्कीस सेक्टर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को मॉनिटरिंग करने एवं हालाात की जानकारी लेने केे लिए जिला स्तर के 27 पदाधिकारियों को जोनल दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिले के लोगों , खासकर कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों से अपील की है कि वे घर में ही रहेंं , मास्क का प्रयोग करें , सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और कंटेनमेंट जोन में लॉक डाउन का पालन करें। कहा है कि जांच के लिए नमूना यानी सेंपल लेने गए स्वास्थ्य कर्मी को सहयोग करें। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in