मोतिहारी के राधा-कृष्णन भवन  में टेली मेडिसिन सेंटर का शुभारंभ
मोतिहारी के राधा-कृष्णन भवन में टेली मेडिसिन सेंटर का शुभारंभ

मोतिहारी के राधा-कृष्णन भवन में टेली मेडिसिन सेंटर का शुभारंभ

मोतिहारी, 04 अगस्त (हि.स.)। मोतिहारी समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने मंगलवार को टेली मेडिसिन सेंटर का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने आइसोलेशन सेंटर में रह रहे लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की एवं उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही उन्हें आइसोलेशन सेंटर में पौष्टिक आहार मिल रहा है, किस प्रकार की व्यवस्था है। इस पर जानकारी ली। वहीं लोगों ने बताया कि यहां पौष्टिक आहार के साथ दवा एवं अन्य सुविधा उपलब्ध है। डॉक्टर हमारी देखभाल कर रहे हैं। यहां किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। हम लोग जल्द ही स्वस्थ होकर अपने घर जाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया की टेलीमेडिसिन सेंटर का टोल फ्री नंबर है 18003456624 । यह दस हंटिग लाइन के साथ जुड़ी है जिस पर संपर्क कर चिकित्सीय परामर्श, जांच की सुविधाओं की जानकारी, कोविडकेयर सेंटर, डेडीकेटेड कोविडसेंटर कोविड हेल्थ सेंटर में इलाज, बेड एवं एंबुलेंस से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि आप इस नंबर पर संपर्क कर नि:शुल्क सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।जिलाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन का पालन करें। मास्क लगाएं। घर से बाहर ना निकले। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जो चिकित्सक क्षेत्र में सैंपलिग के लिए जा रहे हैं उन्हें सहयोग करें। जिलाधिकारी ने संजीवन एप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं । हेल्थ के वेबसाइट पर भी संजीवन एप लांच है। इसका लाभ लें। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, अपर समाहर्ता आपदा, स्थापना उप समाहर्ता, डीपीओ आईसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बिंदुसार मंडल समेत स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं कंट्रोल रूम के कर्मचारी और पदाधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in