मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने छठव्रतियों के बीच बांटी पूजन सामग्री
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने छठव्रतियों के बीच बांटी पूजन सामग्री

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने छठव्रतियों के बीच बांटी पूजन सामग्री

सहरसा,18 नवम्बर(हि.स.)। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने साम्प्रदायिक सदभाव की मिसाल पेश कर 51 छठ व्रतियों के बीच बुधवार को पूजन सामग्री का वितरण किया। मंच के जिला संयोजक लुकमान अली ने मछली मार्केट स्थित आवास पर व्रतियों को महापर्व में उपयोग होने वाली सामग्री से भरकर सूप का वितरण किया। संयोजक मो.अली ने कहा कि प्रकृति के इस महापर्व की विशिष्टता यह है कि इसमें सभी जीवों को जीवन देने वाले सूर्य की उपासना होती है। श्रद्धालु जल में खड़े हो श्रद्धा, भक्ति और मनोयोग से भगवान भास्कर की पूजा करते हैंं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से इस पर्व में व्रतियों के लिए यह छोटा सा योगदान है। इस बहाने मंच भी महापर्व में अपनी भागीदारी दे रहा है। लुकमान अली ने बताया कि व्रतियों को सूप के साथ कुछ फल एवं पूजन सामग्री का वितरण किया गया है। इस मौके पर अंजार आलम,विहिप जिला मंत्री सह छात्र संघ अध्यक्ष सागर कुमार नन्हे,छात्र नेता मीठू सिंह, दीपक पोद्दार, भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रिंस सिंह, नैयर आजम,मोहम्मद सोहराब, अखिल भारती संस्कार भारती के विभाग प्रमुख रामप्रकाश सिंह रमानी, मंजर आलम, अमन जयसवाल, अरुण राम, देवी जी, आशा देवी, पूनम देवी, गिरजा देवी, रेखा देवी, दाय रानी, पूनम देवी, सुनीता देवी, बेचन दास आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in