मुख्यमंत्री ने की जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा

मुख्यमंत्री ने की जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा

बेगूसराय, 08 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जिले में क्रियान्वित की जा रही जल जीवन हरियाली अभियान की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की तथा योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने विस्तार से इस योजना के सभी अवयवों की समीक्षा की तथा लंबित योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही अभियान के तहत क्रियान्वित योजनाओं की सततता के लिए भी लगातार प्रयास करने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने जिले में इस अभियान के तहत विभिन्न अवयवों, चिन्हित सार्वजनिक जल संरचनाओं, अतिक्रमण मुक्त करायी गयी जल संरचनाओं, चिन्हित सार्वजनिक कुआं, पांच एकड़ से अधिक क्षेत्रफल के तालाब एवं पोखर के जीर्णोद्धार, जीर्णोद्धार किए गए आहर एवं पइन, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक चापाकल के किनारे सोख्ता, रिचार्ज एवं अन्य जल संरचनाओं के निर्माण, नए जल स्रोतों के सृजन, पौधशाला सृजन, फसल अवशेष प्रबंधन, सौर ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहन एवं ऊर्जा बचत आदि के संबंध में समीक्षा की तथा इन योजनाओं के बेहतर तरीकों से क्रियान्वयन के लिए सकारात्मक प्रयास के निर्देश दिए । इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in